🔴 हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में AISHE कार्यशाला का आयोजन
दुर्ग, 03 अक्टूबर। भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, उच्चतर शिक्षा विभाग के ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन के अंतर्गत संयुक्त तत्वाधान में हेमंचद यादव विश्वविद्याय, दुर्ग द्वारा वर्ष 2024-25 के डाटा अपलोडिंग हेतु पंजीकृत उच्चतर शिक्षण संस्थाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव एवं AISHE समन्वयक, हिमांशु शेखर मंडावी ने बताया कि इस कार्यशाला प्रातः 11:00 बजे से दोहपर 3:00 बजे के मध्य कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर 07, भिलाई में किया गया। स्वागत भाषण कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई के प्राचार्य, डॉ. विनय कुमार शर्मा ने दिया।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति प्रो. (डॉ) संजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष 05 राज्यों में शामिल किये जाने हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा। AISHE उच्च शिक्षा के क्षेत्र का वास्तविक दर्पण है जो नीतिगत निर्णय, सुधारात्मक कदम और भविष्य की योजनाओं का आधार बनाने वाला सर्वे है। विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित विकास पंचाक्षरी ने सर्वे के अंतर्गत वेब डीसीएफ में कौन सी जानकारी और किस प्रकार भरी जायेगी इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने सभी प्राचार्यों, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई के प्राचार्य, डॉ. विनय शर्मा समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद कर कार्यशाला समाप्ति की घोषण की। कार्यशाला में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यशाला का संचालन मिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई की सहायक प्राध्यापक, डॉ. दीप्ति चौहान ने किया।