गंजपारा दुर्ग में पापड़ी नहीं देने पर गुपचुप व्यवसायी एवं दामाद पर जानलेवा हमला

गंजपारा दुर्ग में पापड़ी नहीं देने पर गुपचुप व्यवसायी एवं दामाद पर जानलेवा हमला


🔴दोनों आरोपी फरार, सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज

दुर्ग, 02 अक्टूबर। गंजपारा दुर्गोत्सव आयोजन स्थल पर गुपचुप ठेला लगाने वाले व्यवसायी पर पापड़ी नहीं देने का आरोप लगाते हुए कल बीती रात्रि दो अज्ञात आरोपियों के द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। बीच बचाव कर रहे व्यवसायी के दामाद पर भी हमला करने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। रिपोर्ट पर से कोतवाली पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है।

अनिल वर्मा पिता करोडे वर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन गौली पारा कांग्रेस भवन के पिछे रहता है। गुपचुप बेचने का काम करता है। कल गंज पारा चौक के गेट नंबर 2 के पास गुपचुप का ठेला लगाया था। कल रात्रि 10.30 बजे उसी समय दो अज्ञात युवक आये और अनिल वर्मा से पापडी मांगे तो अनिल वर्मा ने कहा कि पांच मिनट रूको अभी दुसरे को गुपचुप खिला रहा हूं। तब एक ने आरोप लगाया कि पापडी नही दे रहा हैं रूकने बोल रहा कहकर अनिल वर्मा के गले मे धारदार वस्तु से वार किया उसके वार से बचने के लिये जैसे मैं हटा तो सीने मे धादार वस्तु से प्राण घातक हमला कर दिया। इस हमले में अनिल जमीन मे गिर गया। विवाद देखकर अनिल का दामाद दीपक वर्मा अनिल को उठाने के लिये आया और बीच बचाव किया तो दुसरा आरोपी ने साथी से धारदार वस्तु लेकर दामाद दीपक वर्मा को जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला कर उसके सीने मे मार दिया। हमला करने के बाद वे दोनो वहां से भाग गये। अनिल वर्मा की रिपोर्ट पर से दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दुर्गा कोतवाली पुलिस के द्वारा धारा 109-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।