रायपुर के होटल में नाबालिग ने की प्रेमी की हत्या, बिलासपुर में किया सरेंडर

रायपुर के होटल में नाबालिग ने की प्रेमी की हत्या, बिलासपुर में किया सरेंडर


🔴गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाने पर वारदात को दिया अंजाम

सीजी न्यूज ऑनलाइन, 30 सितंबर। रायपुर के स्टेशन रोड स्थित होटल में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम (बिहार निवासी, एमएस इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद नाबालिग सीधे अपने घर कोनी, बिलासपुर पहुंची।

घर पर पहुंचने पर मां ने कपड़ों पर खून देख सवाल किया, तो नाबालिग ने रोते हुए पूरी घटना बताई। इसके बाद दोनों नाबालिग कोनी थाने पहुंची और सरेंडर कर दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक मोहम्मद सद्दाम दो दिन पहले नाबालिग के साथ होटल में रुका था। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह गर्भवती थी और मोहम्मद उसे जबरन गर्भपात कराने का दबाव बना रहा था। दोनों के बीच विवाद रात को होटल के कमरे में बढ़ गया, जिसके दौरान नाबालिग ने चाकू से सद्दाम की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने रूम की चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी और बिलासपुर लौट आई।

सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि नाबालिग को रायपुर गंज पुलिस को सूचना देने के बाद बिलासपुर टीम द्वारा गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस को सौंपा गया। पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। नाबालिग और मृतक की दोस्ती दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और घटनास्थल व मोबाइल लोकेशन से पुष्टि कर रही है।