41 जिलों में PCC के भी पर्यवेक्षक बनाए गए, धनेन्द्र, अमितेश, चावला को भी जिम्मा

41 जिलों में PCC के भी पर्यवेक्षक बनाए गए, धनेन्द्र, अमितेश, चावला को भी जिम्मा


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 28 सितंबर। जिला कांग्रेस अध्यक्षों के चयन के लिए प्रदेश के विधायकों, और पूर्व मंत्रियों व प्रदेश पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। ये पर्यवेक्षक, एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों का सहयोग करेंगे।

एआईसीसी ने दूसरे राज्यों के 17 नेताओं को जिला अध्यक्षों के चयन के लिए पर्यवेक्षक बनाया है। उनक सहयोग देने के लिए सभी 41 जिलों के लिए प्रदेश नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

सूची इस प्रकार है-