सीजी न्यूज ऑनलाइन, 26 सितंबर। ईडी की टीमों ने आज सुबह रायपुर बिलासपुर में 4 कारोबारियों के यहां दबिश दी है। इनमें रायपुर में बिल्डर रहेजा ग्रुप, और बिलासपुर में मीनाक्षी सेल्स, सुल्तानिया ग्रुप शामिल हैं। इस रेड को प्रदेश में चल रहे कोल, शराब घोटाले से जुड़ा बताया गया है।
यहां उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहली बार इन घोटालों के सिलसिले में किसी बिल्डर डेवलपर रहेजा ग्रुप को घेरा गया है। ईडी की टीम दो इनोवा कार में सुबह जवाहर नगर स्थित रहेजा निवास पहुंची। जहां इस ग्रुप के तीन भाई संजय, हरीश, और एक अन्य अपने माता पिता के साथ रहते हैं। पूरे इलाके को सीआरपीएफ ने स्क्वाड्रन आप कर रखा है।
उधर बिलासपुर के क्रांति नगर स्थित मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर जांच कर रही है। यह टीमें भी रायपुर से गई। फिलहाल किसी तरह की जब्ती गिरफ्तारी की खबर नहीं है। टीमें जांच कर रही है।


