सीजी न्यूज ऑनलाइन 24 सितंबर। शराब घोटाला केस में आरोपी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को ईओडब्ल्यू – एसीबी ने रिमांड पर लिया है। विशेष अदालत ने चैतन्य बघेल को 6 अक्टूबर तक रिमांड मंजूर किया है।
राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण / एन्टी करप्शन ब्यूरो में शराब घोटाले से संबंधित, दर्ज अपराध क्रमांक-04/2024, धारा-7,12 भ्र.नि.अधि. 1988 यथा संशोधित अधिनियम 2018 एवं 420, 467, 468, 471, 120 बी भा०द०वि० में चैतन्य बघेल एवं दीपेन्द्र चावड़ा को आज गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.) जिला रायपुर के समक्ष पेश किया गया। आरोपियों से पूछताछ हेतु 6 अक्टूबर तक पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही जारी है।