MBBS डिग्रीधारी भिलाई का युवक अधिक लाभांश के लालच में फंसा

MBBS डिग्रीधारी भिलाई का युवक अधिक लाभांश के लालच में फंसा


🔴 6 लाख 18 हजार रुपए की ठगी का हुआ शिकार, भिलाई नगर थाने में FIR

भिलाई नगर 23 सितंबर। भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत MBBS डिग्री धारी युवक अत्यधिक लाभांश पाने के जाल में फंसकर 6 लाख 18 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया। रिपोर्ट पर से भिलाई नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

भिलाईनगर पुलिस ने बताया कि अमृत साव पिता चितरंजन साव उम्र: 24 साल निवासी कॉन्टेक्टर कॉलोनी, सुपेला, भिलाई में रहता है। एमबीबीएस कर चुका है। करीब 4-5 महीने पहले मरीन ड्राइव रायपुर में एक आदमी ने टेलीग्राम में बताया, कि ये NSE नाम की कंपनी है, वो स्टॉक्स में खेलते हैं और अमृत साव को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया जिसका नाम (Google-VIP_GDRT87) और कहा तुम इसमें निवेश करो, इसमें अच्छा मुनाफा 50 प्रतिशत मिलना बताये थे। फिर 17 ‍ सितंबर 2025 को एक अज्ञात मोबाईल नंबर धारक जिसने अपना नाम रमन चहल बताया। अमृत साव को टेलीग्राम आईडी में अपने टेलीग्राम आईडी मारिया सिंह (@Maria_Singhoffice3655) से मैसेज भेजा और पूर्व में ज्वाईन ग्रुप के बारे बताया और अमृत साव अच्छा लाभ मिलेगा कहकर उक्त स्टाक में इन्वेस्ट करने के लिये कहा।

तब अमृत साव ने स्वीकृति दी तो उनके द्वारा एक लिंक ( https://v3417.vip ) भेजा जिसे भरकर अपने नाम से आईडी NSE** बनाया और आईडी बनाते ही अमृत साव के बैक ऑफ बडोदा के खाता नंबर में   17 सितंबर को करीब 150 रू लाभ प्राप्त हुआ, फिर अमृत साव ने 18 सितंबर को 4000 रुपए इन्वेस्ट किया जिसमें लाभ 5920 रु अमृत साव के बैंक ऑफ बडोदा के खाते में जमा किये,  तब अमृत साव लाभ मिलने की विश्वास में आकर अलग-अलग अपने तथा अपने पापा एवं बहन के खातों से उनके द्वारा दिये गये अलग अलग बैक खाता एवं UPI ID में 17 सितंबर से 20 सितंबर तक कुल 618340 रू जमा किया।

उनके द्वारा प्राफीट मिलाकर 10 लाख रू देने के नाम पुन रकम मांग करने लगे तब अमृत साव को ठगी की अशंका होने से सायबर कम्पलेन नंबर 1930 में शिकायत किया । इसके पश्चात संबंधित थाना भिलाई नगर में अमृत साव की शिकायत पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया है।