भिलाई के युवकों ने जूक क्लब में की मारपीट, जान लेवा हमला भी

भिलाई के युवकों ने जूक क्लब में की मारपीट, जान लेवा हमला भी


🔴महादेव सट्टा प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का भांजा

सीजी न्यूज ऑनलाइन, 22 सितंबर । राजधानी के VIP रोड स्थित जूक क्लब में रविवार रात मारपीट और जान लेवा हमले की घटना हुई। रायपुर के अज्जू पांडे नामक युवक के साथ भिलाई के प्रखर चंद्राकर एवं पुलकित चंद्राकर ने अपने साथियों के साथ जमकर मारपीट कर जान लेवा हमला किया। पिस्टल के बट से मारने का आरोप है। पुलकित महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का भांजा है। जो भिलाई में दर्ज मामलों में भी फरार है।

यह घटना पुरानी रंजिश के वजह हुई। हमले के दौरान पुलिस बल भी मौजूद था।

तेलीबांधा पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। अज्जू, निजी अस्पताल में भर्ती है।