बोनस की मांग को लेकर सीटू का बोरिया गेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन, IR विभाग को सौपा ज्ञापन

बोनस की मांग को लेकर सीटू का बोरिया गेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन, IR विभाग को सौपा ज्ञापन


भिलाई नगर 19 सितंबर। स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर सेल के सभी इकाइयों में आज 19 सितंबर शुक्रवार को बेहतर बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन किया किया गया। भिलाई में भी
हिन्दुस्तान स्टील एम्पलाईज यूनियन (सीटू) के द्वारा आज सुबह 8:00 से 8.45 बजे तक में बोरिया गेट में आज प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सेल एवं बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ यूनियन नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। उसके पश्चात यूनियन ने आईआर विभाग को ज्ञापन भी सौपा।

बोनस की मांग को लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के बोरिया गेट के समक्ष आज सुबह हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यूनियन नेताओं के द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को इस वर्ष बोनस 40500 रुपए दिए जाने की मांग को रखा गया। इसके अलावा यूनियन की ओर से पुराने बोनस फार्मूला को समाप्त करने की पुरजोर मांग भी की गई। सुदर्शन के दौरान उपस्थित सीटू यूनियन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।