कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन घोटाला : भिलाई में राइस मिलर ट्रांसपोर्टर के घर ED की रेड

कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन घोटाला : भिलाई में राइस मिलर ट्रांसपोर्टर के घर ED की रेड


भिलाईनगर, 18 सितंबर। 140 करोड़ रुपये के कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने भिलाई समेत प्रदेश के 10 शहरों में छापेमारी शुरू की है। भिलाई में राइस मिलर ट्रांसपोर्टर सुधाकर राव के हुडको स्थित घर पर ED की टीम सुबह से पहुंची हुई है और जांच की जा रही है।

गुरुवार सुबह करीब 6 बजे ED की चार सदस्यीय टीम ने भिलाई के हुडको इलाके में स्थित राइस मिल ट्रांसपोर्टर सुधाकर राव क्वार्टर नंबर एमआईजी 1911 परी गार्डन के पीछे हुडको में ईडी की कार्यवाही चल रही है। बाहर से दरवाजा बंद है एक गाड़ी इनोवा क्वार्टर के बाहर खड़ी है जिसका नंबर सीजी 04 एम एन,7181 है। गाड़ी के अंदर भारत शासन की पट्टिका लगी है टीम ने घर को चारों ओर से घेरकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़े कागजों की छानबीन शुरू कर दी।

यहां बता दें कि कल ही सुप्रीम कोर्ट ने डा शुक्ला और अनिल टूटेजा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की थी। संघीय कोर्ट ने बिलासपुर हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत को भी खारिज किया।