🔴उत्कल गाड़ा समाज ने आयोजित किया नुआखाई जुहार भेट घाट उत्सव
भिलाईनगर, 16 सितंबर। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुरैना शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर मे उत्कल गाड़ा समाज के द्वारा आयोजित नुआखाई जुहार भेट घाट उत्सव के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री ताम्र ध्वज साहू, महापौर रिसाली निगम शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, समीर साहू, शुभम वर्मा, पुरैना मण्डलअध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, वार्ड 40 पार्षद रंजीता बेनआ, वार्ड 38 पार्षद पार्वती महानंद , धनु नाग, शेखर बघेल, संतोष शिखा, अनिल बनिया, सुदर्शन राउत, सुरेश कुमार, नंद किशोर छुरा, गोविंद निहाल, तुसार महंनंद, शेषबंद तांडी सहित समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।
विधायक चंद्राकर अपने संबोधन में कहा की नुआखाई का पर्व हमे नई फसल के लिए आभार व्यक्त करने और समाज के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है l उन्होंने सभी को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा यह की पर्व मे समाज की एकता और सौहार्द की भावना को मजबूत करने का अवसर देता है।