ग्राम उमरपोटी में दहशतगर्दी कर लोगों को धमकाने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में

ग्राम उमरपोटी में दहशतगर्दी कर लोगों को धमकाने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में


🔴 चाकू गुप्ती सहित आधा दर्जन हथियार जप्त

दुर्ग 14 सितंबर। ग्राम उमरपोटी में दहशत बनाकर गुंडागर्दी करने वाले आरोपियों को हथियार के साथ उत्तरी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हमेशा अपने साथ  धारदार चाकू रखता था। ग्रामीणों को  जान से मारने की धमकी देता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 नग  चाकू, 1 नग गुप्ती ,1 नग लोहे का स्टिक एवं 1 नग मोबाइल जप्त किया। आरोपी एवं अपचारी बालक के विरुद्ध एक साथ 03 अपराध कायम किया गया। आर्म्स एक्ट के तहत  कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तवर ने बताया कि रोपी राजा उर्फ राहुल पवार उम्र 25 वर्ष पता मानस भवन के सामने ग्राम उमरपोटी थाना उतई व्दारा गाँव मे गुण्डागर्दी कर लोगों के मध्य दहशत बनाने के कारण जनता बहुत परेशान थी। आये दिन लोगो से मारपीट झगडा दादागिरी करता है तथा चाकू दिखाकर धौस दिखाता था। 11 सितंबर को प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम उमरपोटी में आरोपी राहुल पवार और 01 विधि से संघर्षरत अपचारी बालक द्वारा गाली-गलौज करते हुए घर के पास आकर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दिया है।


इसी तरह ग्राम उमरपोटी के ही की एक लड़की की आपत्तिजनक फोटो अपने पास रखकर बात करने के लिए मजबूर करने तथा बात न करने पर उसके परिवार को खत्म कर देने की धमकी देना व पीड़िता के भाई तेरी बहन के साथ शादी करूंगा बोलते हुए चाकू दिखाकर लहराते हुए क्षेत्र में गुण्डागर्दी दहशतगर्दी का माहौल पैदा किया था। जिससे ग्रामीणों में आरोपी राहुल पवार व उसके साथी अपचारी बालक के विरुद्ध आक्रोश है तथा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान आरोपी राहुल पवार और विधि से सघर्षरत बालक से घटना के संबंध में पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार किए। आरोपी की तलाशी में 02 चाकू 01 मोबाइल बरामद किया गया तथा आरोपी के घर कि तलाशी लेने पर 01 नग चाकू, 01 नग गुप्ती और 01 नग लोहे का स्टीक भी मौके से बरामद किया गया है। प्रकरण में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है। आरोपी द्वारा चाकू को खैरागढ से लेना बताया गया है। प्रकरण में आरोपी  राहुल पवार एंव विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। चाकू एंव अन्य हथियार देने वालो की पतातलाश किया जा रहा है।

अपराध क्रमांक :- 363/25
धारा ..119(1), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस ,25,27 आर्म्स एक्ट

अपराध क्रमांक:- 364/25
धारा 296, 351(3), 3(5) बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट

अपराध क्रमांक:- 365/25
धारा 308(5), 74, 296, 351 (3), 3(5) बीएनएस ,25,27 आर्म्स एक्ट

नाम आरोपी:-
1.आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार पिता कृष्णाचंद पवार उम्र 25 वर्ष पता मानस भवन के सामने ग्राम उमरपोटी थाना उतई जिला दुर्ग
2.विधि से संघर्षरत बालक