इलेक्ट्रिक, पेट्रोल, हाईब्रिड! मारुति ला रही 5 नई एसयूवी, कई कंपनी की बढ़ी टेंशन

इलेक्ट्रिक, पेट्रोल, हाईब्रिड! मारुति ला रही 5 नई एसयूवी, कई कंपनी की बढ़ी टेंशन


मारुति सुजुकी अगले दो सालों में विक्टोरिस, ई विटारा, ग्रैंड विटारा 7-सीटर, माइक्रो एसयूवी और फ्रॉन्क्स हाइब्रिड समेत कई नई एसयूवी भारत में लॉन्च करेगी.

मारुति सुजुकी अगले दो सालों में अग्रेसिव प्रोडक्ट लॉन्च की तैयारी कर रही है, जिसमें एसयूवी उसकी रणनीति का सेंटर रहेंगी. कंपनी इंडिया में कई नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इस बॉडी स्टाइल की खरीदारों की पसंद और बढ़ते मार्केट शेयर पर नजरें जमाए हुए है और इसीलिए कंपनी ने कई नए लॉन्च का फैसला किया है. यहां हम 5 आगामी मॉडलों के बारे में बता रहे हैं और इसमें ICE , इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड ऑप्शन शामिल होंगे.

मारुति सुजुकी विक्टोरिस को कंपनी ने हाल ही में शोकेस किया है, मारुति सुजुकी विक्टोरिस जल्द ही भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है और इसे ग्रैंड विटारा के नीचे रखा जाएगा. इसे एरीना डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा और इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी.

मारुति सुजुकी ई विटारा- मारुति सुजुकी अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी, ई विटारा, के लॉन्च के करीब पहुंच रही है, जो आने वाले महीनों में आने वाली है. हियरटेक्ट ई आर्किटेक्चर पर विकसित, इस मॉडल में दो बैटरी पैक विकल्प होंगे, फास्ट चार्जिंग का समर्थन करेगा और एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की ड्राइविंग रेंज की उम्मीद है.

7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा- मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में तीन-रो ग्रैंड विटारा के डेब्यू पर काम कर रही है. यह सीधे टाटा सफारी और महिंद्रा XUV700 जैसे पॉपुलर मॉडल्स को टक्कर देगा.

मारुति सुजुकी माइक्रो एसयूवी- रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए एक नई माइक्रो एसयूवी पर काम कर रही है, जिसकी शुरुआत 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में हो सकती है.

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स हाइब्रिड- स्पाई इमेज से पता चलता है कि मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को एक इलेक्ट्रिफाइड पावरट्रेन से लैस करने की तैयारी कर रही है. मारुति सुजुकी अगले साल से मौजूदा वाहनों के फ्लेक्स फ्यूल वेरियंट भी लाने की योजना बना रही है.