कलेक्टर ने DRM को बारिश तक भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के लोगो को राहत देने लिखा पत्र

कलेक्टर ने DRM को बारिश तक भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के लोगो को राहत देने लिखा पत्र


🔴86 हितग्राहियों के पास राजीव गांधी आश्रय योजना का पट्टा, प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकानों में होगा व्यवस्थापन

भिलाईनगर 12 सितंबर। भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप निवासरत लगभग 86 परिवारों को बारिश के मौसम को देखते हुए कलेक्टर अभिजीत सिंह ने डीआरएम को पत्र लिख राहत देने की बात कही है। इस मामले में महापौर नीरज पाल ने कहा कि आयुक्त से इन प्रभावित परिवारों के व्यवस्थापन के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्मित मकानों को दिए जाने की व्यवस्था की प्लानिंग की जा रही है।

हाल ही में भिलाई नगर निगम के पार्षद एवं महापौर परिषद के स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू के नेतृत्व में भिलाई नगर निगम के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय से मिलकर गुहार लगाई थी। उन्होंने कलेक्टर से मिलकर कोई रास्ता निकालेंगे कहा था। आयुक्त के निवेदन पर कलेक्टर ने इन प्रभावित परिवारों को राहत देने डीआरएम को पत्र लिख बारिश का हवाला देते हुए कुछ दिन का समय मांगा है।
इस अवधि के दौरान प्रयास यह किया जा रहा है कि नगर निगम के बने प्रधानमंत्री आवास योजना में इन्हें व्यवस्थापन के लिए किस योजना के तहत पीएम आवास दिया जाए। इसकी प्रक्रिया भी निगम ने शुरू कर दी है। इन सभी हितग्राहियों के पास राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा भी मिला हुआ है।

आज फिर हुई लोगों की बैठक

भिलाई नगर रेलवे स्टेशन एवं सेक्टर 7 के चौक पर निवास करने वाले लोगों को जब से नोटिस मिला है। तब से परिवार के सदस्य काफी दहशत में जीवन यापन कर रहे हैं। कई घरों में चूल्हा तक नहीं जल रहा है। इन समस्याओं को देखते हुए आज पार्षद लक्ष्मीपति राजू एवं सेक्टर 6 के पार्षद साकेत चंद्राकर के नेतृत्व में प्रभावित परिवारों की बैठक लेकर ढांढस बंधया हैं।

बर्तन एवं रिक्शा चलाने वाले हैं निवासरत

इस झुग्गी झोपड़ियों में 50 वर्ष से रह रहे परिवार का गुजर-बसर भीख मांग कर, रिक्शा एवं लोगों के घरों में बर्तन धोने जाती हैं। महिलाएं आज घर टूटता देख विचलित हो गई है। महिलाओं ने कहा कि हमारी एक पीढ़ी यहा निवास करती थी। लगभग 50 वर्ष से निवास करते आ रहे है।

मेरा प्रयास जारी है – लक्ष्मीपति राजू

सेक्टर 7 के पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि इन प्रभावित झुकी झोपड़ी परिवार को मकान दिलाने का प्रयास शुरू दिन से किया जा रहा है। मेरे निवेदन पर आयुक्त ने कलेक्टर से आग्रह कर मोहलत ली है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी तरह उन्हें प्रधानमंत्री के तहत बने आवास का व्यवस्थापन कराना है।