🔴 बैन-भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा सुबह संसद में घुसे थे
सीजी न्यूज़ ऑनलाइन 08 सितंबर। नेपाल में सुबह से जारी विरोध प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया फिर से शुरू कर दिया गया। इस प्रदर्शन में अब तक 19 लोगों की मौत हुई, जबकि 200 से ज्यादा घायल हो गए। इस विरोध की अगुआई Gen- Z यानी 18 से 30 साल के युवाओं ने की। यह प्रदर्शन अभी भी जारी है।
सोशल मीडिया पर बैन और सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार सुबह 12 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी युवा संसद भवन परिसर में घुस गए, जिसके बाद सेना ने कई राउंड फायरिंग की। नेपाल के इतिहास में संसद में घुसपैठ का यह पहला मामला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट नंबर 1 और 2 पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद संसद भवन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम आवास के पास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया। काठमांडू प्रशासन ने तोड़फोड़ करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए हैं।
सरकार ने 3 सितंबर को सोशल मीडिया बैन किया था
नेपाल सरकार ने 3 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगाने का फैसला किया था।
इन प्लेटफॉर्म ने नेपाल के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था।
इसके लिए मंत्रालय ने 28 अगस्त को आदेश जारी कर 7 दिन का समय दिया था, यह समय सीमा 2 सितंबर को खत्म हो गई।

क्यों लगा ऐप्स पर बैन
नेपाल सरकार का कहना है कि जिन सोशल मीडिया ऐप्स ने देश में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था सिर्फ उन्हें ही अभी के लिए बैन किया गया है. ये फैसला संचार मंत्रालय ने एक आधिकारिक आदेश के जरिए लिया. यह आदेश नेपाल की सुप्रीम कोर्ट की सलाह और 2023 में बने सोशल नेटवर्क इस्तेमाल से जुड़े नियमों के आधार पर जारी किया गया है.

इन ऐप्स पर लगा बैन
सरकार के नए नियम के बाद जिन सोशल मीडिया ऐप्स ने नेपाल में अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है, उन्हें यहां काम करने की इजाजत मिल गई है. जैसे TikTok, वाइबर, विटक, निंबज और पोपो लाइव अब नेपाल में चल रहे हैं. वहीं टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में हैं, इसलिए फिलहाल वो बंद हैं. चलिए जानतें है कि नेपाल में किन 26 ऐप्स पर लगा हुआ है.
1. फेसबुक
2. फेसबुल मैसेंजर
3. व्हाट्सऐप
4. इंस्टाग्राम
5. यूट्यूब
6. एक्स (ट्विटर)
7. लिंक्डइन (LinkedIn)
8. स्नैपचैट
9. रेडिट
10. डिसकॉर्ड
11. पिनटेरेस्ट
12. सिग्नल
13. थ्रेड्स
14. वीचैट
15. क्वोरा (Quora)
16. टम्बलर
17. क्लबहाउस
18. मैस्टोडॉन
19. मीवी
20. रंबल
21. वीके
22. लाइन
23. IMO
24. Zalo
25. सोल
26. हैमरो पैट्रो