🔴तीन आरोपियों के खिलाफ जामुल थाना में FIR
भिलाईनगर, 07 सितंबर। जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजधानी बार से शुरू हुआ विवाह घर तक पहुंचा आरोपियों के द्वारा युवक एवं उसके माता-पिता के साथ भी जमकर मारपीट की गई। मां का बाल पकड़ कर पीटा गया। वहीं पिता पर धारदार हथियार से हमला किया गया। रिपोर्ट पर जामुल पुलिस के द्वारा जानलेवा हमला करने वाले तीनों ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिए है।
जामुल पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विकास मिश्रा पिता आई मिश्रा 20 वर्ष वार्ड 16 कन्हार पारा शिवपुरी जामुल में रहता है । भिलाई स्टील प्लांट में ठेकेदारी में हेल्परी का काम करता है। 5 सितंबर को समय रात्रि 10.45 बजे विकास मिश्रा राजधानी बार से बाहर निकल रहा था। उसी के मोहल्ले के पंकज साहू, सागर, आकाश राजपूत उर्फ लालू राजधानी बार आ रहे थे। वहां दरवाजे के पास धक्का मारते हुए अंदर आये। जिन्हे विकास बोला कि आराम से जाओ तो वे लोग गाली गलौच करने लगे और तुझे देख लेंगे धमकी दिये। तब विकास वहां से अपने घर वापस आ गया, 6 सितंबर को रात्रि 12.20 बजे विकास घर के सामने पंकज साहू, सागर और आकाश राजपूत उर्फ लालू जो अपने हाथ में चाकू और रॉड पकड़े खड़े थे। जो गाली देकर जान से मार देंगे कहकर पंकज साहू विकास पर चाकू से गर्दन के पास घुमाया तो नीचे झुक गया। उसके बाद दूसरी बार विकास के बांये आंख के पास मार दिया।
पिताजी आई डी मिश्रा और मां उषा मिश्रा तथा भाई बीच बचाव करने आये तो पंकज साहू पिता जी को चाकू से बांए तरफ कंधे में मारा तथा आकाश राजपूत उर्फ लालू मां को बाल पकड़कर मारपीट किया, जिससे मां के चेहरे में तथा सिने में दर्द हो रहा था। पंकज साहू, सागर व आकश राजपूत उर्फ लालू द्वारा हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला किये है। पिता जी को चोंट आने से खून ज्यादा निकल रहा था। पहले ईलाज कराने हेतु शासकीय अस्पताल सुपेला गये, डॉ. द्वारा पिता जी को दुर्ग रिफर कर दिए। विकास मिश्रा की रिपोर्ट पर से जामुल पुलिस के द्वारा आरोपियों में पंकज साहू , सागर , आकाश राजपूत उर्फ लालू के खिलाफ धारा 109(2)-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।