दुर्ग, 01 सितंबर। नंदेली जाने वाले रोड धमधा में कल सुबह तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के द्वारा पीछे से मोपेड को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में मोपेड सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। धमधा पुलिस के द्वारा आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
धमधा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त के सुबह 07.00 बजे लखन धनकर टीवीएस मोपेड सीजी 04 ए 2417 से नंदवाय खार देवकर रोड से अपने खेत को देखकर वापस अपने घर नंदेली आ रहे थे। नंदेली जाने वाले रोड तरुफ मोडे उसी समय पीछे से आ रही मोटर सायकिल एसपी साइन क्रमांक सीजी 07 बी जे 4775 का चालक अपने मोटर सायकिल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। घटना की जानकारी मृतक लखन-धनकर के पुत्र तोरण धनकर को आसपास से गुजर रहे लोगों के द्वारा दी गई। जानकारी मिलते ही तोरण मौका स्थल पर पहुंचा तो देखा कि पिताजी के सिर में गंभीर चोट आई है और उनकी मृत्यु हो गई थी। मोटर सायकिल एसपी साइन क्रमांक सीजी 07 बी जे 4775 व उसका चालक मौके पर था। मेरे पिताजी लखन धनकर की मौत हो गई थी। प्रार्थी तोरण धनखड़ की रिपोर्ट पर से धमधा पुलिस के द्वारा मो0सा0 एसपी साइन क्रमांक सीजी 07 बी जे 4775 के चालक के खिलाफ 184-MOT, 106(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।