भिलाई नगर 30 अगस्त। सुभाष नवयुवक जागृति समिति ने आज भिलाई के सेक्टर 5 स्थित सबसे प्राचीन सिद्ध श्री सिद्धिविनायक मंदिर में प्रथम पूजनीय विघ्नहर्ता गणेश जी को सबसे पहले निमंत्रण कार्ड अर्पण किया।

साथ ही मां सिंहवाहिनी मंदिर में, मां राजराजेश्वरी मंदिर में और सब्जी मंडी के राजा को निमंत्रण देने के साथ लालमैदान में 54वें वर्ष होने जा रहे *शारदीय नवरात्र उत्सव के आमंत्रण निमंत्रण के दौर की शुरुआत की गई। साथ ही सभी मंदिरों में पूजा अर्चना कर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्विघ् भव्य और भी सुंदर और भी व्यवस्थित सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।

