भिलाई, चरोदा, वसुंधरा नगर और कुम्हारी को रेलवे ने दी खुशखबरी

भिलाई, चरोदा, वसुंधरा नगर और कुम्हारी को रेलवे ने दी खुशखबरी


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 30 अगस्त। बिल्हा, चकरभाठा, हिरीं, भिलाई, चरोदा वसुंधरा नगर और कुम्हारी के रहवासियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन शालीमार एलटीटीई का बिल्हा और देवबलोदा में दो दो मिनट का स्टापेज दिया है।

ज़ोन से जारी आदेश अनुसार यह सुविधा 1 सितंबर से लागू होगी। इसके अनुसार 18030 अप शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस तड़के 4.53 बजे पहुंच कर 4.55 बजे रवाना होगी। और देवबलोदा में सुबह 6.53-6.55 बजे का स्टापेज होगा। इसी तरह से 18029 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस शाम 7.09-7.11 देवबलोदा और बिल्हा में 9.16-9.18 में रूका करेगी। यह ट्रेन रोजाना चलती है।