विद्यार्थियों को हनुमान जी से प्रबंधन कौशल सीखने की आवश्यकता – आई पी मिश्रा

विद्यार्थियों को हनुमान जी से प्रबंधन कौशल सीखने की आवश्यकता – आई पी मिश्रा


🔴 BIT में नव प्रवेशित बच्चों के लिए आयोजित किया गया इंडक्शन प्रोग्राम

दुर्ग, 23 अगस्त। “भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रबंधन विभाग के यंग मैनेजर एसोसिएशन द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए चार दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईपी मिश्रा , मानसेवी सचिव उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को हनुमान जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए प्रबंधन कौशल के महत्व को समझाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के जायसवाल और विभागाध्यक्ष डॉ सत्यवर्धन तिवारी सहित छात्र एवं शिक्षक गण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन, महाविद्यालय के विभिन्न क्लबों एवं विभागों के बारे में विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की, जिनमें एस्ट्रो क्लब, विस्टा क्लब, पब्लिक स्पीकिंग, प्रॉक्टोरियल बोर्ड, ईआरपी, प्रोफेशनल क्लब, एनपीटील, स्पोर्ट्स, वूमेन सिक्योरिटी, लाइब्रेरी, स्कॉलरशिप, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट, एनएसएस आदि शामिल थे।डॉ उर्वशी श्रीवास्तव,डॉ दलजीत सिंह वाधवा, डॉ सौरभ तोमर ने पाठ्यक्रम एवं प्रबंधन के विषयों के बारे में जानकारी दी। प्रो.श्रद्धा गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम के समापन पर, विभागाध्यक्ष सत्यवर्धन तिवारी ने विद्यार्थियों को मोटिवेशनल लेक्चर दिया और विभाग के अनुशासन के बारे में जानकारी दी। प्रोफेसर केके डेका ने टीम बिल्डिंग गेम आयोजित किया, जबकि डॉ. शुचि शर्मा ने मंच संचालन किया। यंग मैनेजर एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर डॉ. श्रवण पांडे ने एसोसिएशन की गतिविधियों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि प्रबंधन विभाग के छात्र एवं शिक्षक गण ने पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में पौधारोपण किया।


इसके अलावा, विद्यार्थियों को शारदा डेयरी वचन मिल्क, रायपुर में स्थित उद्योग का भ्रमण कराया गया, जिससे उन्हें वास्तविक औद्योगिक अनुभव प्राप्त हुआ। कई स्थानों पर स्वक्षता अभियान चलाया गया जिसमें छात्रों एवं शिक्षको ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान यंग मैनेजर एसोसिएशन के लिए मयंक रूंगटा,रीत कौर,सृष्टि जैन,अनन्या चौबे,अनुष्का दुबे,आकृति वर्मा,कुणाल सिंह,पवन गुप्ता,निर्भय सिंह, अंशुल सिंघल,ऋषिकेश आष्टकर एवं रीत शर्मा को छात्र समन्वयक चुना गया।
विभागाध्यक्ष डॉ सत्यवर्धन तिवारी ने आई पी मिश्रा , मानसेवी सचिव , सी.यस.वी.टी. यू.के वाइस चांसलर डॉ अरुण अरोड़ा, प्राचार्य एस. के. जायसवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी के प्रति आभार प्रकट किया।