बहरीन इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में आकर्षि को ब्रांज मैडल
भिलाई नगर 28 नवंबर । बहरीन इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में आकर्षि कश्यप ने कांस्य पदक हासिल किया। मनामा बहरीन में हुए टूर्नामेंट में आकर्षि ने प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की स्टीफनी को 21-14, 21-19 से मात दी।
क्वॉर्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ी श्रुति को 21-6, 21-10 से मात दी।
सेमीफाइनल के संघर्षपूर्ण मैच में आकर्षि यू एस ए की लौरेन लम से तीन सेट में 23-21,21-11व 21- 15 से हार कर ब्रांज मेडल से संतोष करना पड़ा।
आकर्षि को अगले टूर्नामेंट बंगलादेश योनेक्स सनराइज में फर्स्ट सीड प्राप्त है । यह टूर्नामेंट ढाका में 1 से 5 दिसंबर आयोजित है।