साय मंत्रिमंडल के तीन मंत्रियों को मिले विभाग, दुर्गा के गजेंद्र को स्कूली शिक्षा

साय मंत्रिमंडल के तीन मंत्रियों को मिले विभाग, दुर्गा के गजेंद्र को स्कूली शिक्षा


🔴 राजेश को पर्यटन व खुशवंत को तकनीकी शिक्षा का जिम्मा

सीजी न्यूज ऑनलाइन, 20 अगस्त। सीएम विष्णु देव साय ने बुधवार को बीस माह पुराने मंत्रिमंडल का विस्तार कर तीन नए मंत्रियों को शामिल किया। पहली बार के तीनों विधायक गजेन्द्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब, और राजेश अग्रवाल को राज्यपाल रमेन डेका ने तीनों मंत्रियों गजेन्द्र, गुरु खुशवंत राजेश अग्रवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ-साथ तीनों ही नए मंत्रियों को विभाग का बंटवारा भी कर दिया गया है।

तीनों ने हिंदी में शपथ ली। इस तरह से अब साय मंत्रिमंडल में कुल 14 मंत्री हो गए हैं। कैबिनेट विस्तार के बाद तीनों को विभाग भी दे दिए गए हैं। गजेन्द्र को स्कूल शिक्षा-ग्रामोद्योग, राजेश को पर्यटन संस्कृति और खुशवंत को कौशल विकास व तकनीकी व अनुसूचित जाति विभाग दिया गया है।