एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, सूर्य के हाथ कमान, गिल को ये ज़िम्मेदारी

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, सूर्य के हाथ कमान, गिल को ये ज़िम्मेदारी


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 20 अगस्त। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम घोषित कर दी है.

सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है.

तेज़ गेंदबाज़ी की कमान जसप्रीत बुमराह के पास रहेगी, जबकि विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा और संजू सैमसन शामिल हैं.

टीम इंडिया:

सूर्य कुमार यादव (कप्तान)

शुभमन गिल (उपकप्तान)

अभिषेक शर्मा

तिलक वर्मा

हार्दिक पांड्या

शिवम दुबे

अक्षर पटेल

जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

जसप्रीत बुमराह

अर्शदीप सिंह

वरुण चक्रवर्ती

कुलदीप यादव

संजू सैमसन (विकेटकीपर)

हर्षित राणा

रिंकू सिंह

टीम में बल्लेबाज़ी और ऑलराउंड विकल्पों का ध्यान रखा गया है. स्पिन में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती हैं, जबकि तेज़ गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा शामिल हैं.

भारत की मेज़बानी में एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को होगी. एशिया कप 2025 का फ़ाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा.