🔴 2 दिन पहले महिला से रेलवे कॉलोनी भिलाई-3 में की थी लूट
भिलाई नगर 19 अगस्त। डायलिसिस कराने के बाद अस्पताल से घर लौटी रेलवे कर्मचारी की पत्नी से मारपीट कर पर्स में रखे पांच सौ रुपए की लूट के तीन आरोपियों को जीआरपी भिलाई ने गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई-3 रेलवे कालोनी में 17 अगस्त की रात को घटित इस मामले में एक आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 309 ( 6 ), 3 ( 5 ) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेज दिया है।
जीआरपी भिलाई प्रभारी निरीक्षक राजकुमार बोर्झा के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में भूपेन्द्र कुमार भारद्वाज पिता हीरालाल भारद्वाज उम्र 35 वर्ष निवासी इबरान आटा चक्की के पास गांधी नगर भिलाई-3, अखिलेश गुप्ता उर्फ राजा गुप्ता पिता मुन्नालाल गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी गांधी नगर वार्ड वार्ड नं. 13 भिलाई-3 और दुष्यंत दास उर्फ बब्बू पिता दीपक दास उम्र 24 वर्ष निवासी रेलवे क्वार्टर नं. 101 भिलाई-3 शामिल हैं। वहीं मामले का फरार आरोपी देवाशीष नेहरू नगर भिलाई-3 का रहने वाला है।मामले में प्रार्थिया कुमुद पटेल पति योगेन्द्र पटेल उम्र 41 वर्ष निवासी क्वार्टर नं. 30 बी रेलवे कालोनी भिलाई-3 गत 17 अगस्त को अपना डायलिसिस कराने के लिए मित्तल हॉस्पीटल भिलाई गयी थी। वहां से अपने भाई आकाश श्रीवास्तव के साथ रात्रि 10 बजे वापस अपने घर रेलवे कालोनी पहुंची थी। उसी दौरान घर के सामने चार युवक अचानक आये और कुमुद पटेल के काले रंग के बैग को छिन लिया। बैग में पांच सौ रुपए और डायलिसिस पर्ची थी। कुमुद पटेल के चिल्लाने पर लोहे के रॉड से मारपीट करने लगे। जिससे सिर पर चोट आयी। बीच बचाव के लिए भाई आकाश श्रीवास्तव के आने पर उसके साथ गाली गुप्तार कर मारपीट की। आसपास के लोगों के आने पर चारो आरोपी एक मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 07 एलएस 8159 छोड़कर फरार हो गये। रेल पुलिस अधीक्षक रायपुर श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर एसएन अख्तर के निर्देशन में निरीक्षक राजकुमार बोर्झा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मोटर साइकिल के निशानदेही पर तीन आरोपियों को तलाश कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पांच सौ रुपए को खाने पीने में खर्च करना और पर्स एवं लोहे के रॉड को नाले के पास फेंक देना बताया। घटना स्थल से बरामद मोटर साइकिल को जप्त कर लिया गया है।