सीजी न्यूज ऑनलाइन, 19 अगस्त। बालोद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बालोद जिले के डौंडी थाना में डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ महिला आरक्षक के साथ दैहिक शोषण करने का मामला दर्ज हुआ है। CAF की महिला आरक्षक ने शिकायत की है कि डिप्टी कलेक्टर के द्वारा शादी करने का वादा किया था और पिछले 1 साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं अब शादी से इनकार कर रहा है। फिलहाल डिप्टी कलेक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
डंडी थाना प्रभारी के मुताबिक बीजापुर जिले के डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके पिता रतन लाल उइके मूलतः डौंडी ब्लॉक के ग्राम अवारी के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ सीएएफ की एक महिला आरक्षक ने शादी का झांसा देकर करीबन एक साल से शारीरिक शोषण का आरोप लगाया हैं। बताया जा रहा हैं कि जब डिप्टी कलेक्टर द्वारा शादी से इंकार किया गया तब महिला द्वारा डौंडी थाना पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया हैं। 17 अगस्त को महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डिप्टी कलेक्टर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 105/ 25 धारा 69-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।