सीजी न्यूज ऑनलाइन, 19 अगस्त। सरकण्डा पुलिस ने कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल बाड़ा में दबिश देकर जुआ खेलते नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 41,505 रुपये नगद, 11 मोबाइल फोन और ताश-पत्ती समेत जुआ सामग्री जब्त की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में लगातार जुआ और सट्टे के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में मुखबिर से मिली सूचना पर सरकंडा थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम छापेमारी की। पुलिस को मौके पर आरोपी ताश पत्ती और प्लास्टिक कॉइन से काट पत्ती जुआ खेलते मिले।
गिरफ्तार आरोपियों में रमेश अग्रवाल (70), सुशील अग्रवाल (60), चन्द्रशेखर अग्रवाल (64), विजय विधानी (64), हरवंश लाल अजमानी (79), बिहारी ताम्रकार (66), तेजेस्वर वर्मा (40), सुनील अग्रवाल (60) और पारसराय (48) शामिल हैं। सभी आरोपियों को मौके से हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
पुलिस ने सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।