पांच उप एवं अवर सचिव के विभागीय प्रभार बदले गए, जारी किया गया आदेश

पांच उप एवं अवर सचिव के विभागीय प्रभार बदले गए, जारी किया गया आदेश


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 18 अगस्त। सामान्य प्रशासन विभाग ने पांच उप और अवर सचिवों के विभागीय प्रभार बदले हैं। इनमें तीन राप्रसे के और दो मंत्रालय संवर्ग के हैं।

जारी आदेश अनुसार उप सचिव अंकिता गर्ग को कौशल विकास से श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार, राजीव अहिरे साप्रवि पूल से आवास पर्यावरण और योजना सांख्यिकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह से अवर सचिव में गीता शुक्ला को पूल से उच्च शिक्षा, राकेश ध्रुव उच्च शिक्षा से लोनिवि, केके गौतम आवास पर्यावरण से कौशल विकास विभाग पदस्थ किया गया है।