डीपीएस मरोदा के छात्राओ ने अपने नृत्य कौशल से भिलाई को किया मंत्रमुग्ध

डीपीएस मरोदा के छात्राओ ने अपने नृत्य कौशल से भिलाई को किया मंत्रमुग्ध


भिलाईनगर, 12 अगस्त। अक्षय पात्र कैंपस, हरे कृष्णा मूवमेंट द्वारा आयोजित “भिलाई ऑर्गेनिशिंग हेरिटेज फेस्ट 2025” के अवसर पर सेक्टर-6, भिलाई में 11 अगस्त को किये गए आयोजन के अवसर पर डीपीएस मरोदा के छात्र/छात्रा ने बहुतायात भाग लेकर कला प्रदर्शन के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को दिखाया।


इस आयोजन में डीपीएस मरोदा की आरती सेन मालिक व जूही रॉय (कला शिक्षक) के मार्गदर्शन में जूनियर विंग के छात्राएं शाम्भवी शर्मा (3G),शाम्भवी तिवारी (4सी),प्रविष्टि चंद्राकर (4सी), शनाया सिंघल (4सी),ऋषिता कश्यप (4G),उत्तराधिकारी आश्रिता (4G),यज्ञांशी वर्मा (5A),डिंपी यादवी (5ए),अवनि जैन बाकलीवाल (5ए),आरोही श्रीवास्तव (5ड), सौम्या वर्मा (5E) एक अद्भुत श्रृंगार रस से ओतप्रोत प्रस्तुति “गोपियां जब जल भरने जाती है” प्रस्तुत की। इस प्रस्तुति के दौरान छात्राएं अपनी अद्भुत नृत्य एवं नाटकीय अभिनय के द्वारा अत्यधिक ध्यान आकर्षित किया। इस प्रस्तुति को श्रोताओं द्वारा बहुत सहाराना मिला यह आयोजन भिलाई के छात्रों के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर रहा है |