🔴 विराट-रोहित को करेंगे रिप्लेस! ये है मास्टर प्लान
सीजी न्यूज ऑनलाइन 12 अगस्त। Vaibhav Suryavanshi BCCI Training 14 साल की उम्र में 35 गेंदों पर शतक जड़ने वाले युवा भारतीय बैटर वैभव सूर्यवंशी को बीसीसीआई ने खास ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु बुलाया है। आईपीएल के बाद इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें बेंगलुरु के एनसीए में एंट्री मिली। बीसीसीआई उन्हें सीनियर खिलाड़ियों की जगह भरने के लिए तैयार कर रही है।
सूर्यवंशी क्रिकेट की दुनिया में उभरता हुआ एक ऐसा सितारा, जिसने 14 साल की उम्र में वो बड़े-बड़े कारनामे कर डाले, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। सिर्फ 35 गेंदों पर सेंचुरी ठोककर वैभव ने पूरी दुनिया को ये दिखाया कि क्रिकेट के मंच पर उनकी धमाकेदार एंट्री हो गई।
आईपीएल के बाद उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर गदर काटा और जैसे ही वह वापस घर लौटे तो बीसीसीआई से उन्हें कॉल आ गया। 10 अगस्त को उन्होंने बेंगलुरु के एनसीए में एंट्री की। बीसीसीआई के कॉल से पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ स्पेशल ट्रेनिंग भी की।
Vaibhav Suryavanshi अपने सीनियर क्रिकेटर्स को करेंगे रिप्लेस!
दरअसल, माईखेल की रिपोर्ट के अनुसार, वैभव (Vaibhav Suryavanshi) एक स्पेशल प्रोग्राम से गुजरेंगे जो बीसीसीआई ने तैयार किया हैं। इस प्रोग्राम में तकनीकी ड्रिल्स के साथ-साथ मैच-विशेष परिस्थितियों पर भी काम किया जाएगा। उनके बचपन के कोच मनीष ओझा ने ये समझाते हुए बताया,
बीसीसीआई पहले से ही इस युवा को सीनियर खिलाड़ियों की जगह भरने के लिए तैयार कर रही है। सीनियर खिलाड़ी धीरे-धीरे संन्यास ले रहे हैं और उस खाली जगह को भरने के लिए अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को पूरी तरह तैयार करना जरूरी है। वैभव के लिए यह ट्रेनिंग उस प्रक्रिया का हिस्सा है। हम एक-एक लड़के को चुनकरउन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मांगों के अनुसार तैयार करते हैं।”
वैभव के लिए ये खास ट्रेनिंग की खबर उस वक्त ही आई हैं, जब विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे फ्यूचर के जल्द खत्म होने को लेकर अटकलें तेजी से हो रही हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया दौरा विराट-रोहित का इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी सीरीज हो सकती है, जबकि बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि उनका अभी फोकस एशिया कप और अगले साल के टी20 विश्व कप पर है।
बता दें कि वैभव का बेंगलुरु की ये ट्रेनिंग सिर्फ एक हफ्ते की होगी, जिसके बाद वह अगले असाइनमेंट के लिए इंडिया अंडर-19 कैंप से जुड़ेंगे। कोच ओझा ने आगे कहा कि अब इस बल्लेबाज का अगला मिशन लंबे फॉर्मेट में अपनी स्थिरता को बढ़ाना है। उन्होंने साथ ही कहा,
“उसमें पहली गेंद से ही अटैक करने की क्षमता है, जो टी20 और वनडे में बहुत बड़ा पॉजिटिव है। आपने इसे आईपीएल, अंडर-19 और विजय हजारे ट्रॉफी में देखा है, लेकिन लंबी फॉर्मेट में उसका प्रदर्शन सफेद गेंद के मुकाबले गिर जाता है। लक्ष्य यह है कि वह 10 पारियों में से 7-8 में प्रभावशाली खेल दिखाए।”