हेलीकॉप्टर में खराबी, CM साय को कार से जाना पड़ा सारंगढ़-बिलागढ़ दौरे पर

हेलीकॉप्टर में खराबी, CM साय को कार से जाना पड़ा सारंगढ़-बिलागढ़ दौरे पर


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 11 अगस्त । मुख्यमंत्री साय के हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई है। वे संगठन के नेताओं के साथ सारंगढ़-बिलागढ़ दौरे पर जाने पुलिस लाइन हैलिपैड पर चापर में सवार हुए थे। काफी देर तक हेलीकॉप्टर में बैठे बैठे ही इंतजार करने के बाद उतरकर सीएम साय और अन्य नेता हैंगर के वेटिंग रूम में इंतजार करते रहे। चापर में सुधार न होने पर सारंगढ़-बिलागढ़ जिले के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए हैं। उनके साथ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी हैं। विमानन विभाग के तकनीकी सूत्रों के अनुसार हेलिकॉप्टर के इंजिन में खराबी आने की वजह से उसे ग्राउंड करने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल तकनीकी दल हेलीकॉप्टर की जांच में जुटा है।