🙏🏻🙏 हर हर महादेव 🙏🙏🏻
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌤️ दिनांक – 11 अगस्त 2025
🌤️ दिन – सोमवार
🌤️ विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)
🌤️ शक संवत -1947
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – वर्षा ॠतु
🌤️ मास – भाद्रपद ( गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार श्रावण)
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – द्वितीया सुबह 10:33 तक तत्पश्चात तृतीया
🌤️ नक्षत्र – शतभिषा दोपहर 01:00 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद
🌤️ योग – अतिगण्ड रात्रि 09:34 तक तत्पश्चात सुकर्मा
*⚛️सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ-:👇👇
(दिल्ली समयानुसार)
सूर्योदय——– 05:47
सूर्यास्त——– 19:04
चन्द्र राशि—— कुम्भ
चन्द्रोदय——– 20:27
चन्द्रास्त——– 07:33
⚫अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)-:👇👇 दुष्टमुहूर्त12:53 से 13:49 तक, 15:40 से 16:36 तक राहु काल07:13 से 08:57 तक कालवेला / अर्द्धयाम10:06 से 11:02 तक 🌑पंचक– संपूर्णदिन रात
🌑*दिशा शूल—— पूर्व दिशा
*⚛️शुभ समय (शुभ मुहूर्त)-:👇👇
ब्रह्म मुहूर्त 4:00 से 5:00 तक
अभिजीत11:58 से 12:53 तक
विजय मुहूर्त 1440 से 15 35 तक
गोधूलि बेला 18:15 से 19:30 तक
🌞~वैदिक पंचांग ~🌞
🌹 आज विशेष सोमवार🌹
💥 *आज सोमवार के अवसर पर भगवान शिव उपासना श्रेष्ठ शुभ पुण्य फलदाई रहेगी।।
🌞~वैदिक पंचांग ~🌞
💥 विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~वैदिक पंचांग ~🌞
🌷 बहुला चतुर्थी 🌷
🌹🙏🏻 भाद्रपद महिने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण मास) को बहुला चतुर्थी व बहुला चौथ के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश के निमित्त व्रत किया जाता है। इस बार यह चतुर्थी 12 अगस्त, मंगलवार को है।
🌷 ऐसे करें व्रत 🌷
👩🏻 महिलाएं इस दिन सुबह स्नान कर पवित्रता के साथ भगवान गणेशजी की आराधना आरंभ करें। भगवान गणेशजी की प्रतिमा के सामने व्रत का संकल्प लें। धूप, दीप, गंध, पुष्प, प्रसाद आदि सोलह उपचारों से श्रीगणेशजी का पूजन संपन्न करें। चंद्र उदय होने से पहले जितना हो सके कम बोलें।
👉🏻 शाम होने पर फिर से स्नान कर इसी पूजा विधि से भगवान श्रीगणेशजी की उपासना करें। इसके बाद चन्द्रमा के उदय होने पर शंख में दूध, दूर्वा, सुपारी, गंध, अक्षत से भगवान श्रीगणेशजी का पूजन करें और चतुर्थी तिथि को चंद्र्देव को अर्घ दें। इस प्रकार बहुला चतुर्थी व्रत के पालन से सभी मनोकामनाएं पूरी होने के साथ ही व्रती (व्रत करने वाला) के व्यावहारिक व मानसिक जीवन से जुड़े सभी संकट, विघ्न और बाधाएं समूल नष्ट हो जाते हैं। यह व्रत संतान दाता तथा धन को बढ़ाने वाला है।
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌷 कजरी तीज 🌷
🌹🙏🏻 भाद्रपद मास के तीसरे दिन यानी भाद्रपद कृष्ण तृतीया तिथि (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार श्रावण मास तृतीया तिथि) इस बार (12 अगस्त, मंगलवार) विशेष फलदायी होती है, क्योंकि यह तिथि माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन भगवान शंकर तथा माता पार्वती के मंदिर में जाकर उन्हें भोग लगाने तथा विधि-विधान पूर्वक पूजा करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है। इस दिन कजरी तीज का उत्सव भी मनाया जाता है। कजरी तीज को सतवा तीज भी कहते हैं। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को फूल-पत्तों से सजे झूले में झुलाया जाता है। चारों तरफ लोक गीतों की गूंज सुनाई देती है।
🌹🙏🏻 कई जगह झूले बांधे जाते हैं और मेले लगाए जाते हैं। नवविवाहिताएं जब विवाह के बाद पहली बार पिता के घर आती हैं तो तीन बातों के तजने (त्यागने) का प्रण लेती है- पति से छल कपट, झूठ और दुर्व्यवहार और दूसरे की निंदा। मान्यता है कि विरहाग्नि में तप कर गौरी इसी दिन शिव से मिली थी। इस दिन पार्वती की सवारी निकालने की भी परम्परा है। व्रत में 16 सूत का धागा बना कर उसमें 16 गांठ लगा कर उसके बीच मिट्टी से गौरी की प्रतिमा बना कर स्थापित की जाती है तथा विधि-विधान से पूजा की जाती है।
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌷 मंगलवारी चतुर्थी 🌷
➡️ 12 अगस्त 2025 मंगलवार को सुबह 08:40 से 13 अगस्त सूर्योदय तक मंगलवारी चतुर्थी है ।
🌷 मंत्र जप व शुभ संकल्प की सिद्धि के लिए विशेष योग
🌹🙏🏻 मंगलवारी चतुर्थी को किये गए जप-संकल्प, मौन व यज्ञ का फल अक्षय होता है ।
👉🏻 मंगलवार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना … जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌷 कोई कष्ट हो तो 🌷
➡ 12 अगस्त 2025 मंगलवार को संकष्ट चतुर्थी चन्द्रोदय रात्रि (09:06)
🌹🙏🏻 हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |
🌹👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं : ⤵️
🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
🌷 ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।
🌷 ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।
🌷 ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।
🌷 ॐ अविघ्नाय नम:
🌷 ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:
🌞~वैदिक पंचांग~🌞
🙏🏵️🌷💐🌹💐🌷🏵️🙏
🌹👉जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष।
🌹👉दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।
🌹👉आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं।
🌹👉 दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।
🌹👉आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
🌹👉जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें।
🌹👉बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा।
🌹👉पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी।
🌞~वैदिक पंचांग~🌞
🙏🏵️🌷💐🌹💐🌷🏵️🙏
🌹आज का राशिफल🌹
🌹👉मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी चीज को लेकर जिद कर सकते हैं। आपकी खर्च करने की आदत को लेकर समस्या आएगी, क्योंकि आपके काम लटकेंगे। आप अपने धन को संचय करने को लेकर प्लानिंग करें। परिवार में किसी सदस्य को नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपको अपनी सेहत में गिरावट महसूस हो, तो आप समय रहते डॉक्टरी परामर्श न ले, नहीं तो आपकी समस्या बढ़ सकती है। आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच विचारकर करें।
🌹वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। अपने जीवनसाथी को लेकर किसी रोमांटिक डेट पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। आपको किसी गलती के लिए कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। आपका मन किसी काम के पूरा न होने से थोड़ा परेशान रहेंगे। आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की योजना बनाएंगे। आपके पिताजी आपसे बिजनेस को लेकर कुछ बातचीत कर सकते हैं।
🌹मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा। आप किसी महत्वपूर्ण काम को लेकर योजना बनाएंगे और संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपके किसी मित्र की सेहत आपको परेशान करेगी। आप अपनी पारिवारिक समस्याओं को लेकर कुछ उलझन में रहेंगे। आपका निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। आपको किसी काम के पूरा होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, जो लोग सिंगल है, उनकी उनके साथी से मुलाकात हो सकती है।
🌹कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके कामों की गति थोड़ा तेज रहेगी, जिसे देखकर परिवार के सदस्यों को खुशी होगी। आपकी किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। पारिवारिक समस्याओं को आप मिल बैठकर दूर करने की योजना बनाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका किसी प्रॉपर्टी को लेकर वाद विवाद खड़ा हो सकता है। पिताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। माताजी से कोई जिम्मेदारी मिल सकती है।
🌹सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। बिजनेस के मामले में आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा और आपको किसी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। आपको अपने कामों पर पूरा भरोसा रखने की आवश्यकता है। आपको अपने किसी मित्र की कोई बात बुरी लग सकती है। आपके शत्रु आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से परिवार में किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
🌹कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयास बेहतर रहेंगे। आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखना होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाएंगे, तो उसमें आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।
🌹तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी के साथ आप कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे, जिनके लिए आप उन्हें कहीं बाहर लेकर जा सकते हैं। आपको अपनी संतान की फरमाइश पर किसी नए वाहन की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। आपके जीवन में उत्साह भरपूर रहेगा। आपका काम पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
🌹वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आने वाला है। आप अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको कुछ नए कामों को करना बेहतर रहेगा। आप अपने सहयोगियों से किसी मन की बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं और आप अपने खान-पान पर नियंत्रण रखें, नहीं तो आपको कोई पेट से संबंधित समस्या होने की संभावना है। आप अपनी दिनचर्या पर पूरा ध्यान दें, क्योंकि आप काम पर अधिक ध्यान देंगे, जिस कारण आप आराम के लिए भी समय नहीं निकाल पाएंगे।
🌹धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है, जिससे आप फूले नहीं समाएंगे। बिजनेस में अगर कोई प्रोजेक्ट यदि रुका हुआ था, तो उसकी शुरुआत हो सकती है। आपको किसी काम को लेकर मेहनत अधिक करनी होगी। आप अपने घर के रेनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपका किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी सांस्कृतिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं।
🌹मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन खर्चो से भरा रहने वाला है। आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो उसके पूरा होने की संभावना है। आपको अपनी तरक्की की राह में आ रही बाधाओं को दूर करना होगा। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे। आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार बहुत ही सोच समझकर लाने की आवश्यकता है, क्योंकि इसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा, जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई मेहनत करने की आवश्यकता है।
🌹कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
कुंभ राशि के जातकों को वाहन बहुत ही सोच विचारकर चलाने की आवश्यकता है। आपके जीवन में खुशियां रहेंगी, लेकिन आपको उनके लिए समय निकालना होगा। आप संतान के कामों का पूरा सहयोग देंगे और आपकी यदि किसी से कहासुनी हो, तो आप उसमें कुछ बहुत ही सोच विचारकर बोले। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य से कोई सलाह लेनी पड़ सकती है। पारिवारिक बिजनेस में आपको अपने कामों को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
🌹मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी और आपको बिजनेस में भी मन मुताबिक लाभ मिलेगा, लेकिन आपको संतान की संगति पर आपको विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पारिवारिक जीवन में आपसे तालमेल बेहतर रहेगा। आप अपने जीवन साथी को लेकर कहीं शॉपिंग पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप अत्यधिक मात्रा में किसी को धन उधार देने से बचें।
🌞~वैदिक पंचांग~🌞
🙏🏵️🌷💐🌹💐🌷🏵️🙏