सीजी न्यूज ऑनलाइन 7 अगस्त। RRB Paramedical Bharti 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है! रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल कैटेगरी के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 434 पद भरे जाएंगे।
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 09 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 08 सितंबर 2025
सुझाव: अंतिम तिथि का इंतजार न करें, समय रहते आवेदन कर दें।
आयु सीमा:
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 40 वर्ष
(आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।)
आवेदन शुल्क:
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस – ₹500/-
एससी / एसटी / ईबीसी – ₹250/-
सभी वर्ग की महिलाएं – ₹250/-
शैक्षणिक योग्यता (पदवार):
पद का नाम आवश्यक योग्यता
नर्सिंग अधीक्षक GNM / B.Sc नर्सिंग
फार्मासिस्ट (प्रवेश ग्रेड) फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री
रेडियोग्राफर (X-ray Technician) रेडियोग्राफी या रेडियोडायग्नोसिस टेक्नोलॉजी डिप्लोमा
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक B.Sc (रसायन) + हेल्थ/हाइजीन डिप्लोमा
लैब सहायक ग्रेड-II DMLT डिप्लोमा
डायलिसिस तकनीशियन B.Sc + हेमोडायलिसिस डिप्लोमा
ECG तकनीशियन ECG/कार्डियोलॉजी डिप्लोमा/डिग्री
कुल पदों की संख्या – 434 पद
RRB द्वारा अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी जिनमें मेडिकल, लैब, रेडियोग्राफी, ECG और फार्मेसी से जुड़े टेक्निकल पद शामिल हैं।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे।
आधिकारिक RRB वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करें,
पात्रता की जांच करें और फॉर्म भरें।