वाहन चोरी कर बेचने ग्राहक तलाश रहे आरोपी को धर दबोचा भिलाई नगर पुलिस ने

वाहन चोरी कर बेचने ग्राहक तलाश रहे आरोपी को धर दबोचा भिलाई नगर पुलिस ने


🔴 दो दुपहिया वाहन जप्त

भिलाई नगर 07 अगस्त। भिलाई नगर पुलिस के द्वारा चोरी के वाहन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे एक आरोपी को सिविक सेंटर भिलाई से घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपी के पास से दो दुपहिया वाहन जप्त किए गए हैं। जिसकी कीमत करीब ₹100000 बताई गई है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।

भिलाई नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि सिविक सेन्टर भिलाई मे एक युवक मो.सा. बेचने ग्राहक तलाश कर रहा है। मुखबीर के बताये स्थान पर गया जहां पर एक युवक मिला जिसे स्टाफ में प्रधान आरक्षक ब्रह्मानंद देशलहरे एवं प्रधान आरक्षक जवाहर बिरदानी के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया पूछताछ किए जाने पर अपना नाम कुलेशवर साहू उर्फ़ नागु पिता अभय राम साहू उम्र 19 साल साकिन शक्ती पारा धनोरा थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग का रहने वाला बताया | जिसे थाना लाकर कडाई से पुछ-ताछ करने पर दो वाहन चोरी करना बताया |

आरोपी ने बताया कि करीबन 03 माह पहले ग्लोब चौक सेक्टर 06 भिलाई के पास से स्कुटी 05 जी को चोरी किया था | एंव 15-20 दिन पहले रुआबाधा बस्ती से शनिचरी बाजार गया था। वही पर रोड किनारे एक मो.सा. होन्डा ड्रिम को चोरी कर चला रहा था | दोनो वाहन को सिविक सेन्टर स्टेडियम के पास नर्सरी मे छुपा कर रखा था | जिसे बेचने के लिये ग्राहक तलास कर रहा था। आरोपी के निशादेही पर सिविक सेन्टर स्टेडियम के पास नर्सरी पर गया एंव गवाहो के समक्ष दो वहन बरामद किया गया | मो.सा. होन्डा ड्रिम क्र. CG-07-AU-7745 एंव CG-07-BW-3722 स्कुटी एक्टिवा वाहनो को बरामद कर थाना लया | आरोपी का कृत्य अपराध क्रमांक 229/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस घटित करना पाये जाने से 6 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया | मामला अजमानतीय होने से ज्युडियल रिमांड पर . दुर्ग मे पेश किया गया | प्रकरण मे विवेचना जारी है।