सीजी न्यूज ऑनलाइन 06 अगस्त। छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा दुर्ग रेंज दुर्ग जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर को किया गया है। इस परीक्षा के पात्र उम्मीदवार 5 अगस्त से व्यापम की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 27 अगस्त निर्धारित है।
दुर्ग रेंज दुर्ग जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम मेरिट लिस्ट के आधार पर विज्ञापित पदों की संख्या के अधिकतम 15 गुना आवेदकों को लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https://cgpolice.gov.in में जारी किया गया है।
जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा की आगामी प्रक्रिया अंतर्गत लिखित परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के द्वारा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किये जाने के संबंध मे 5 अगस्त 2025 के प्रारंभ हो चुका है। पंजीयन की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। लिखित परीक्षा हेतु जारी सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाईट में निर्धारित समयावधि में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल मे निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन (रजिस्ट्रेशन) कर सकेंगे।
