🔴 औद्योगिक हादसों में कर्मियों की मौत का जिम्मेदार कौन ? BAKS यूनियन का बड़ा सवाल
सीजी न्यूज ऑनलाइन 05 अगस्त। भिलाई इस्पात संयंत्र मे हुए एक्सीडेंट के कारण पिछले 5 वर्षों में 14 बीएसपी एवं ठेका श्रमिकों की मौत हुई है। वही रिकॉर्ड प्रोडक्शन रिकॉर्ड प्रॉफिट की वाहवाही लूटने के लिए अध्यक्ष से लेकर सीजीएम तक में होड़ लगी रहती है। लेकिन अपने खून पसीने से रिकॉर्ड प्रोडक्शन एवं रिकॉर्ड प्रॉफिट दिलाने वाले मजदूर जब औद्योगिक हादसों में अकाल मृत्यु प्राप्त करते हैं। तब इन हादसों की जिम्मेदारी लेने वाला कोई सामने नहीं आता है।
भिलाई अनाधिशासी कर्मचारी संघ यूनियन ने इन आंकड़ों को जारी करते हुए उल्लेखित किया कि दुर्घटनाओं में पिछले 5 वर्षो मे 14 बीएसपी एवं ठेका श्रमिक की मृत्यु हुई ।
इसका जिम्मेदार कौन है ?
इन हादसों के पीछे क्या चेयरमैन, डीपी, डीटी, डीआई भिलाई, ईडी , सीजीएम की कोई जिम्मेदारी नही थी ।
जब रिकॉर्ड प्रोडक्शन, रिकॉर्ड लाभ का क्रेडिट उपरोक्त लोग ले सकते है तो इन मौतो का क्रेडिट किसको जायेगा । बीएकेएस यूनियन ने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा है कि
सिर्फ जुर्माना देकर , जान की कीमत कैसे तय की जा सकती है ।
यह सेल के सिर्फ भिलाई इस्पात संयंत्र का मामला है ।
अगर पूरे सेल का जोड़ दिया जाय तो यह संख्या लगभग 4 गुणा हो सकता है।
बयान ,
सभी बड़े अधिकारियो पर गैर ईरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज होनी चाहिए । जब सभी अपने अच्छे कार्य का क्रेडिट लेते है तो नकारात्मक कार्यो का क्रेडिट कौन लेगा ?
औद्दोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा निदेशालय को त्वरित संज्ञान लेकर सभी बड़े अधिकारियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करनी चाहिए । किसी की मौत को आर्थिक सजा देकर नही बचाया जा सकता है ।
अमर सिंह , अध्यक्ष , बीएकेएस