भिलाई नगर 26 जुलाई। MGM, SSS सेक्टर 6 ने East zone, CBSE Cluster-II, सीनियर गर्ल्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप जीत ली है।
लीग मैच में उन्होंने DPS, बिलासपुर को आसानी से 2-0 से हराया l सेमीफाइनल मैच में उन्होंने SEC रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल मैच में भुवनेश्वर के खिलाफ उन्होंने कड़े मुकाबले में 3-1 से जीत हासिल की और ट्रॉफी अपने नाम की। विजयी टीम के सदस्यों में :- अलीशा (कप्तान), इच्छा तिवारी, प्रियंका, कनिष्का, श्वेता, आयुषी, आरुषी, निशेल, जागृति, दृशा, ऋषिका, वर्षी। टीम की कोच कु. रुचि जायसवाल थीं।