पिता को लेने जा रहे युवक की बाइक रोकी, चाकू टिका मोबाइल व ढाई हजार की लूट

पिता को लेने जा रहे युवक की बाइक रोकी, चाकू टिका मोबाइल व ढाई हजार की लूट


🔴 पुरानी भिलाई थाने में लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज

भिलाई नगर 21 जुलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल दिन दहाड़े पिता को लेने जा रहे युवक का रास्ता रोककर चाकू की नोक पर मोबाइल और नगदी ढाई हजार रुपए लूट लिए गए। इस घटना को बाइक सवार तीन आरोपियों के द्वारा अंजाम दिया गया। पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा इस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है।

पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि किशन निर्मलकर पिता बुधराम निर्मलकर 19 वर्ष निवासी ग्राम सुरडुंम रोड शासकीय स्‍कुल के पास, ग्राम सुरडुंम निरोज कंपनी हथखोज में हेल्फर का काम करता है । 20 जुलाई को ग्राम कोड़िया अपने घर से मोटर सायकल से पिता को निरोज कंपनी से घर लाने के लिए जा रहा था। जब खेरधा रेल्वे पटरी के पास पिता बुधराम निर्मलकर ने लेने आने की जानकारी ली। तब किशन ने बताया कि थोड़ी देर में पहुंच रहा है। कुछ दूर आगे समय शाम 05.40 बजे सरकारी स्कूल के पास ग्राम सुरडुंग में एक मोटर सायकल से 02-03 लड़के सवार थे। किशन की मोटर सायकल के सामने अचानक आ गये और चाकू जैसे कोई धारदार चींज पेट के पास टिका दिये और बीच में बैठा लड़का VIVO कंपनी मोबाईल फोन कीमती 8000 रूपये पेंट के पीछे जेब में रखा 2500 रूपये जुमला कीमती 10,500 रूपये को लूट लिये और वहां से भाग गये । मोटर सायकल चलाने वाला लड़के का रंग सांवला था। काले रंग का कालर वाला टीशर्ट व काला पेंट पहना था। बीच वाला लड़का जो मोबाईल व पैसा लिया वह सांवला था। बाल छोटा था तथा सफेद मटमैला शर्ट और काले रंग का पेंट पहना था। पीछे बैठने वाला लड़का सांवला था व काला शर्ट पहना था। किशन निर्मलकर की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 309(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।