🔴 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश की कड़ी प्रतिक्रिया
भिलाई नगर, 18 जुलाई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई-3 निवास पर शुक्रवार को तड़के ईडी की टीम ने छापेमारी की है। ईडी अफसरो ने लंबी पूछताछ के बाद पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया है। उसे साथ लेकर रायपुर ऑफिस के लिए टीम रवाना हो चुकी है। इस दौरान भूपेश बघेल के समर्थकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया । ED के अफसर को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। आज ही चैतन्य का जन्मदिन भी है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जन्मदिन पर जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में कोई और नहीं दे सकता।
उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम पहले भी चैतन्य से लंबी पूछताछ कर चुकी है। केन्द्रीय जांच एजेंसी दूसरी बार पूर्व सीएम के निवास पहुंची है।
पूरे प्रदेशभर में पुतला दहन
युवा कांग्रेस ने ईडी ऑफिस के सामने धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है। सुभाष स्टेडियम के पास करीब ढाई बजे सभी कार्यकर्ताओं को सुभाष स्टेडियम के पास पहुंचने के लिए कहा गया है। युवक कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों, और विधानसभा क्षेत्रों में केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के हाथों की कठपुतली बन चुकी ईडी और छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कांग्रेस, और विपक्ष की आवाज को कमजोर करने लगातार ईडी की झूठी कार्यवाहियों के कड़ी में आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां ईडी ने मोदी और केंद्र के आदेश पर दबिश दी है।
