” भूपेश बघेल ना टूटेगा और ना ही झुकेगा” लड़ाई लड़ेंगे, सत्य की लड़ाई जारी रहेगी

” भूपेश बघेल ना टूटेगा और ना ही झुकेगा” लड़ाई लड़ेंगे, सत्य की लड़ाई जारी रहेगी


🔴 मलिक को खुश करने भेजा ED को, छापे के बाद भूपेश की पहली प्रतिक्रिया

भिलाई नगर 18 जुलाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुम नगर भिलाई तीन स्थित निवास में आज सुबह ED के छापे के बाद घर से बाहर निकाल कर पहली प्रतिक्रिया मीडिया के समक्ष दी। उन्होंने कहा कि मलिक को खुश करने के लिए मोदी एवं शाह ने ED को मेरे घर भेज दिया है ” भूपेश बघेल ना टूटेगा और ना ही झुकेगा” लड़ाई लड़ेंगे, सत्य की लड़ाई जारी रहेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने घर से बाहर निकले भारी समर्थकों के बीच मीडिया के समक्ष बयान देते हुए कहा कि आज मेरे बेटे का जन्मदिन है मेरे जन्मदिन के अवसर पर ED को भेजा गया था। आज विधानसभा में अडानी के मामले को उठाना है और अपने मालिक को खुश करने के लिए मोदी एवं शाह ने ED मेरे घर भेज दिया है। हम लोग डरने वाले नहीं हैं और ना झुकने वाले हैं कितना भी ताकत लगा ले भूपेश बघेल ना टूटेगा और ना ही झुकेगा लड़ाई लड़ेंगे सत्य की लड़ाई है।

देश के पूरे विपक्ष के नेता एजेंसियों के टारगेट पर

आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश में विपक्ष के नेताओं को टारगेट में रखे हैं दबाने की कोशिश, तोड़ने की कोशिश प्रजातंत्र की हत्या करने की कोशिश, एजेंसियों के माध्यम से हो रही है।

लोकतंत्र का हो रहा चीरहरण

उन्होंने कहा कि एक तरफ बिहार में इलेक्शन कमीशन के माध्यम से मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। प्रजातंत्र का चीर हरण किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं को दबाने के लिए ED, IT व CBI का दुरुपयोग किया जा रहा है। देश की जनता जान चुकी है। समझ चुकी है, ED पहले भी आई है, छापा डालें है। हमारे घर पर 33 लाख रुपए मिला था। उसके बाद अचानक आज फिर आ गए हैं इसका मतलब क्या है ?

एजेंसियों को पूरा सहयोग

हम लोग एजेंसी को पूरा सहयोग कर रहे हैं इनको विश्वास होना हो हमें लोकतंत्र पर विश्वास है हमको एजेंसियों को सहयोग कर रहे हैं भले ही यह लोग एजेंसी क्या दुरूपयोग करें हमारी तरफ से एजेंसियों को पूरा सहयोग जारी रहेगा।