भिलाई नगर 17 जुलाई। एनएसपीसीएल पुरैना प्लांट में कार्यरत महिला मजदूर के द्वारा आज शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। अधेड़ महिला मजदूर द्वारा फांसी लगाने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। महिला के पास से कोई सुसाइडल नोट भी नहीं मिला है। पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि एनएसपीसीएल प्लांट में कार्यरत महिला मजदूर रामेश्वरी साहू उम्र ५४ वर्ष डुंडेरा निवासी में आज शाम को प्लांट के अंदर ही कार्य स्थल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका 15 वर्ष से इस प्लांट में कार्य कर रही थी। फिलहाल पुरानी भिलाई पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया।