दुर्ग में दिनदहाड़े पीटा, फिर मोबाइल फोन एवं दुपहिया वाहन लूट कर फरार

दुर्ग में दिनदहाड़े पीटा, फिर मोबाइल फोन एवं दुपहिया वाहन लूट कर फरार


🔴आरोपियों के खिलाफ पद्मनाभपुर थाने में मामला दर्ज

दुर्ग, 17 जुलाई। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम को घर के बाहर खड़े युवक द्वारा रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने पहले पीटा। इसके बाद चाकू टिकाकर मोबाइल एवं दोपहिया वाहन लूटकर फरार हो गए। रिपोर्ट पर से पद्मनाभपुर पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

पद्मनाभपुर पुलिस के मुताबिक देवेंद्र सोनकर पिता राजकुमार सोनकर 21वर्ष डिपरा पारा हनुमान मंदिर के पास वार्ड न0 39 दुर्ग में रहता है। रोजी मजदुरी का काम करता है। 16 जुलाई के शाम 04.30 बजे करीब अपने घर के पास बडे भाई विरेन्द्र सोनकर के साथ था। उसी समय मोहल्ले का लक्की उर्फ लक्ष्मी नारायण यादव उसका दोस्त इंदिरा कोलानी पोटिया रोड निवासी प्रियांशु एवं प्रियांशु का दोस्त भूपेन्द्र भारती तीनो देवेंद्र सोनकर के घर के पास आये उस समय देवेंद्र अपनी दुपहिया वाहन क्रमांक सी.जी. 07 सी.डब्लू 7939 से भाई के साथ चाये पीने जाने वाला था। घर मे कोई नही था। प्रियांशु का दोस्त भूपेन्द्र भारती देवेंद्र से पैसा मांगा। देवेंद्र ने पैसा नहीं है कहने पर अपने पास रखे धारदार चाकू को निकालकर देवेंद्र के जांघ के पास टिकाकर बोला पैसा निकाल और पास रखा नोकिया कंपनी मोबाईल एवं स्कूटी क्रमांक सी.जी. 07 सी.डब्लू 7939 को तीनो लुट कर मारपीट करने लगे। देवेंद्र का भाई विरेन्द्र सोनकर बीच बचाव करने के लिये आया तो झुमा झटकी देवेंद्र के भाई के माथे पे चोट आया हैं एवं देवेंद्र के बाये जांघ एवं बाये हथेली मे चोट आया हैं तीनो मोबाईल एवं गाडी लुटकर वहां से भाग गये। देवेंद् सोनकर की रिपोर्ट पर से आरोपी लक्की उर्फ लक्ष्मी नारायण यादव , प्रियांशु , भूपेन्द्र भारती के खिलाफ धारा
309(6)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है