भिलाई नगर 12 जुलाई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भिलाई इस्पात संयंत्र के भिलाई यूनिट के द्वारा इस्पात नगरी में वृहद पौधारोपण किया गया। यूनिट के डीआईजी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने अमरूद का पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की।

पूरे देश भर में केंद्रीय और सशस्त्र बलों ने मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत हरे भरे और स्वच्छ भारत के लिए सभी सुरक्षा बल अपनी अपनी इकाइयों और संस्थानों में व्यापक तौर पर पौधारोपण अभियान चला रहे है.
इस अभियान के अंतर्गत CISF केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने सामाजिक जिम्मेदारी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए संपूर्ण भारतवर्ष में स्थित CISF की सभी इकाइयों में व्यापक वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है.

इस्पात नगरी भिलाई में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के भिलाई इस्पात संयंत्र के भिलाई यूनिट के द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। CISF भिलाई यूनिट के उपमहानिरीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने अमरूद का पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की. वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत , सी आई एस एफ के अधिकारीगण व जवान विभिन्न बटालियनों इस मुहिम में अपनी सहभागिता निभा रहे है.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भिलाई यूनिट के उप महानिरीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पूरे देश भर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि CISF देश की महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठान और हवाई अड्डों की सुरक्षा करता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है. आज अधिकारियों और जवानों के द्वारा पौधारोपण किया . यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि इससे सामाजिक जागरूकता भी बढ़ती है.
इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई यूनिट के कमांडेंट अभिजीत कुमार सहित CISF के वरिष्ठ अधिकारी व जवान मौजूद रहे.