BMO कार्यालय का एकाउंटेंट 54000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने किया ट्रैप

BMO कार्यालय का एकाउंटेंट 54000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने किया ट्रैप


सीजी न्यूज ऑनलाइन 08 जुलाई। सेवानिवृत्ति स्वास्थ्य पर्यवेक्षक से ग्रेच्युटी अन्य मदों में भुगतान के लिए 54 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ACB की टीम ने ट्रैप किया।

एसीबी सूत्रों के मुताबिक ललित सोनवानी, निवासी फंदवानी, जिला-मुंगेली द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि वह बीएमओ कार्यालय मुंगेली से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुआ है। वह ग्रेच्युटी एवं अन्य राशि निकलवाने के लिए बीएमओ कार्यालय मुंगेली के एकाउंटेंट बृजेश सोनवानी से मिलने गया तो उसके द्वारा ग्रेच्युटी राशि निकलवाने के लिए 61,000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी बृजेश सोनवानी द्वारा प्रार्थी से 7,000 रुपए ले लिया गया। आज ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से एकाउंटेट बृजेश सोनवानी को शेष रिश्वती रकम 54,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।