माता लक्ष्मी को बहुत मानने के बाद आज जगन्नाथ जी को मिला श्री मंदिर में प्रवेश

माता लक्ष्मी को बहुत मानने के बाद आज जगन्नाथ जी को मिला श्री मंदिर में प्रवेश



भिलाई नगर 08 जुलाई। ट्विन सिटी , जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 6 में आज सुबह भगवान का स्नान कराया गया ,भगवान को पाट वेश धारण कराया गया । साथ-साथ सुगंधित फूलों की माला और सुगंधित फूल भगवान को चढ़ाए गए । आम , अमरुद, नाशपति, अनानास, एवं मौसमी फलों का भोग लगाया गया । मंध्यानह भोजन में सुखे व्यंजनों का भोग लगाया गया और भक्तों में प्रसाद बांटा गया। सभी ने आज का प्रसाद आनंद के साथ ग्रहण किया ।

आज संध्या 5:00 बजे भगवान जगन्नाथ भगवान सबसे पहले शिव शंकर के दर्शन करेंगे और वहां उनकी पूजा अर्चना की जाएगी। उसके बाद श्री मंदिर की और प्रवेश करेंगे माता लक्ष्मी उन्हें मंदिर में जाने नहीं देती है।

माता लक्ष्मी को आधा घंटा तक मनाते रहे काफी मनाने के बाद उन्होंने उन्हें विभिन्न प्रकार का लालच दिया और फिर लक्ष्मी माता ने उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया । इस आयोजन में पं. श्री तुषार कान्त माहापात्र, समिति के अध्यक्ष दिलीप महंती महासचिव अरुणपंडा, ललित पाणिग्रही, गजेंद्र पंडा, रविंद्र साहू, शरद विशाल, जितेंद्र भूइंया, सन्यास साहू ,संजय साहू ,सुभाष साहू, रविंद्र मुनी ,प्रशांत सामल ,शशिभूषण महंती, दंडासी पटनायक, हरि रावत, प्रभात त्रिपाठी ,नीलमणि नायक, राजेंद्र पंडा, संतोष महाराणा ,सीमांचल महंती, बलराम रथ ,गौरी साहू ,राजीव भूइयां, एवं भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे ।