🛑 बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित जारी किया गया नंबर
दुर्ग, 08 जुलाई। दुर्ग जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी किनारे गांव में मुनादी करा कर सतर्क रहने कहा गया है। जबकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ के जवानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही बाढ़ नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम बना दिया गया है। जो 24×7 एक्टिव रहेगा।
जिला सेनानी एवं एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्ग संभाग में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना भी है। इसे दृष्टिगत रखते हुए एसडीआरएफ दुर्गा एवं नदी के आसपास के निचले इलाके अलर्ट मोड पर रख दिया गया है। साथ ही गांव में मुनादी भी कर दी गई है।
श्री सिंह ने बताया कि ईटभट्टों बाड़ी एवं अन्य ग्रामीणों को नदी किनारे से दूर रहने की सलाह दी गई है। ग्रामीण कोटवार सचिव, सरपंच के माध्यम से लोगों को सूचना दी गई है कि बाढ़ जैसे हालात बनने पर या नदी का जल स्तर बढ़ने पर तत्काल सुरक्षित स्थानों पर चले जाए। जो शेल्टर होम बनाए गए हैं उन पर पनाह ले लेवें और किसी भी खतरे की स्थिति में एसडीआरएफ टीम को सूचित करें। एसडीआरएफ की टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर हैं।
एसडीआरएफ का कंट्रोल रूम स्थापित
जिला सेनानी ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण के लिए मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है एसडीआरएफ के 30 जवान एवं आर के 30 जवानों की तैनाती कर दी गई है जो 24 घंटे आपातकालीन स्थिति के लिए अलर्ट रहेंगे। किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 0788 2320120, 2320 121 एवं 2322 5717 पर संपर्क किया जा सकता है।