नगर प्रशासन सेवाएं विभाग की अनदेखी से BSP कर्मी का घर बना जलाशय

नगर प्रशासन सेवाएं विभाग की अनदेखी से BSP कर्मी का घर बना  जलाशय


भिलाई नगर 07 जुलाई। टाउनशिप के सेक्टर 4 सड़क 27 स्थित क्वार्टर नंबर 4A में भारी बारिश के चलते पानी भर गया है। जिसमें रहवासी संयंत्र कर्मी के परिवार को उत्पन्न परिस्थितियों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सीटू यूनियन के महासचिव जगन्नाथ त्रिवेदी ने इस संबंध में बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर 8 अप्रैल को नगर प्रशासन सेवाएं विभाग के महाप्रबंधक को बताया गया था कि सेक्टर 4 सड़क 27 क्वाटर 4,A में पानी घर में घुस जा रहा है। जिसके कारण पूरा परिवार को पानी निकालने की कवायद करनी पड़ रही है। सीटू की शिकायत पर से नगर सेवा विभाग के आदेश पर सेक्टर 4 सिविल विभाग द्वारा सर्वे भी करवा दिए थे। लेकिन इसके बावजूद आज तक कोई काम नहीं हुआ। कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जाता है।

कर्मचारी जर्जर आवासों में रहने को मजबूर

सीटू यूनियन ने कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि काम की प्रगति कहा से रूक रही है
संयंत्र में कार्यरत कर्मचारी मेहनत कर कम्पनी को आगामी लक्ष्य को हासिल करने पूरा ताकत लगा रहा है लेकिन उसका परिवार जिन आवासों में निवास कर रहा है उसके मरम्मत कार्य में तीन महीने का विलंब बहुत ही अनुचित है।

बड़े बड़े चुनौतियों का नगर प्रशासन सेवाएं विभाग आनन फानन में निकाल लेता हल

हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन ने नगर सेवा विभाग पर व्यंग्य करते हुए कहा कि नगर प्रशासन सेवाएं विभाग बड़ी बड़ी चुनौतियों का हल आनन-फानन में निकाल लेता है चाहे वो पानी टंकी गिर जाने पर टाउनशिप में पानी सप्लाई का मामला हो या सड़क को बिना खोदे अंडरग्राउंड पाइप लाइन डालने का मामला हो। लेकिन कर्मचारियों के आवास में सीपेज मरम्मत और अन्य कार्यों को लटकाने में कौन जिम्मेदार होते हैं यह समझ से परे है।