भिलाई नगर 07 जुलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के कोकोवन बैटरी नंबर 5 & 6 का कोलटावर 3 का गैलरी जो लगभग 25 मीटर ऊंचाई स्थित है जर्जर होने के कारण भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में कोई जान माल का नुक़सान नहीं हुआ है।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन द्वारा ED वर्कस एवं कोकोवन मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर कई बैठकों में इस गैलरी की जर्जर स्थिति से अवगत करवाया गया था। संयंत्र के अंदर लोहे के बने शेड एवं स्ट्रक्चरल मे जंग लग कर सड़ गया है । परंतु संयंत्र प्रबंधन के द्वारा अनदेखा किया जाने के कारण यह बड़ी दुर्घटना हुई है।
भारतीय मजदूर संघ यूनियन के द्वारा संयंत्र प्रबंधन से संयंत्र के सभी स्ट्रक्चरल का सस्टेनेबिलिटी टेस्टिंग करवाया जाये। संयंत्र में सुरक्षा मे चूक होने पर लगातार दुर्घटना हो रही है। समय रहते संयंत्र के सभी स्ट्रक्चरल को दुरुस्त किया जाना चाहिए। आने वाले समय में प्लांट में दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इस हादसे के बाद भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है।