Govt ITI भिलाई के ट्रेनिंग अधिकारी का मोबाइल व्हाट्सएप हैक

Govt ITI भिलाई के ट्रेनिंग अधिकारी का मोबाइल व्हाट्सएप हैक


🛑 सोशल मीडिया पर भेजे जा रहे हैं अश्लील, वीडियो मैसेज, खुर्सीपार थाने में शिकायत

भिलाई नगर 07 जुलाई। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खुर्सीपार भिलाई (ITI) के ट्रेनिंग अफसर का मोबाइल नंबर एवं व्हाट्सएप हैक किया गया है। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अश्लील वीडियो एवं मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहे हैं। इससे परेशान होकर ट्रेनिंग ऑफिसर के द्वारा खुर्सीपार थाने में लिखित शिकायत की गई है

भिलाई आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी रोहित कुमार देवांगन ने लिखित शिकायत में उल्लेखित किया है कि उनके मोबाइल न.-7869086084 एवं व्हाट्सअप किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक करके विभिन्न प्रकार की अश्लील विडियो, आडियो, चित्र, मैसेज आदि भेजा आ रहा है। मोबा, नम्बर पर मैसेज ओ.टी.पी. आदि नहीं जा रहा है। श्री देवांगन ने इसके लिए दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही का आग्रह खुर्सीपार पुलिस से किया है।