भिलाई में हिट एंड रन : NH रोड पर नव विवाहित कपल को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत

भिलाई में हिट एंड रन : NH रोड पर नव विवाहित कपल को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत


🛑 आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम, 2 माह पहले हुई थी शादी

भिलाई नगर 7 जुलाई । नेशनल हाईवे रोड पर HSCL कालोनी खुर्सीपार के समीप कल रात पौने 11 बजे के करीब अज्ञात ट्रक द्वारा नव विवाहित कपल को कुचल दिया गया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों के द्वारा देर रात को ही सड़क पर चक्का जाम कर दिया गया था। नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी देर रात 11:30 बजे के करीब शांत हुए। इसके पश्चात दोनों ही शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में पहुंचाया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि वार्ड नं 13 कोहका निवासी शिवकुमार कुर्रे उम्र 30 वर्ष एवं उनकी पत्नी श्रीमती मुस्कान कुर्रे उम्र 28 वर्ष को कल देर रात HSCL कालोनी खुर्सीपार के ठीक सामने नेशनल हाईवे रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक द्वारा ठोकर मार कर भाग गया। जिससे बाइक सवार दंपति की मौके पर मौत हो गया। इन दोनों लोगों को मौत से आक्रोशित कॉलोनी वासी द्वारा चक्का जाम कर बॉडी को उठाने नहीं दिया जा रहा था पुलिस अधिकारी द्वारा समझाने के बाद करीब देर रात्रि 11:30 बजे बजे बॉडी लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला मर्करी में भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवकुमार कुर्रे का 2 महीने पूर्व ही शादी हुआ था। दोनों पति-पत्नी अपने रिश्तेदार वार्ड 51 खुर्सीपार शिवातजी नगर निवासी लव कुमार डहरे के घर पर खाना खाने के निमंत्रण पर गए हुए थे। खाना खाकर के पश्चात घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस के द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।