डेढ़ दर्जन डाक सहायकों को मिली पदोन्नति, फिर किया गया ट्रांसफर

डेढ़ दर्जन डाक सहायकों को मिली पदोन्नति, फिर किया गया ट्रांसफर


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 4 जुलाई। रायपुर डाक संभाग के प्रवरअधीक्षक ने डेढ़ दर्जन डाक सहायकों को पदोन्नत कर तबादले किए हैं। इसमें डाक कर्मियों के आवेदन को दरकिनार कर अपने निकटतम कर्मचारियों को शहर में रखते हुए महिला कर्मचारियों को शहर से दूर भेजा गया है। वहीं लेन देन की भी शिकायत प्रभावित कर्मचारी कर रहे हैं। कर्मचारी अब इस आदेश को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं।

Oplus_16777216